G.K.No comp रॉलेट ऐक्ट क्या था By Rabish Kumar - February 17, 2021 रॉलेट ऐक्ट क्या था ? भारत में क्रांतिकारियों के बढ़ते प्रभाव को समाप्त करने के लिए रॉलेट ऐक्ट लाया गया । इसके अनुसार सरकार किसी भी भारतीय को गिरफ्तार कर उसपर बिना मुकदमा चलाये बंदीगृह में रख सकता था । भारतीयों ने इस कानून का तीव्र विरोध किया ।