बिहार में जूट उद्योग पर टिप्पणी लिखिए ?
जूट बिहार का नहीं बल्कि पूर्वी भारत का एक महत्वपूर्ण उद्योग है । आजादी के पूर्व भारत में 110 जूट के कारखाने थे । आजादी के बाद जूट पैदा करने वाला अधिकतर भाग बंग्लादेश में चला गया जिसके कारण इस उद्योग को भारी झटका लगा । जूट का उत्पादन बिहार के उत्तर-पूर्वी जिलों में होता है । बिहार में जूट के तीन बड़े कारखाने कटिहार, पूर्णिया और दरभंगा में हैं । वर्त्तमान में सिर्फ कटिहार का कारखाना कार्यरत है ।