बहुउद्देशीय नदीघाटी परियोजना क्या है ?
नदियों पर बाँध बनाकर सिंचाई के साथ-साथ बिजली उत्पन्न करना, बाढ़ की रोकथाम करना, मिट्टी कटाव को रोकना, मछली पालन, यातायात सुविधा बढ़ाना, मनोरंजन कार्य विकसित करना जैसे कई उद्देश्यों को लेकर विकसित की गई योजनाओं को बहुउद्देशीय नदीघाटी परियोजनाएँ कहा जाता है, जैसे:— भाखड़ा-नांगल परियोजना, हीराकुंड परियोजना, गंडक परियोजना इत्यादि ।