ABOUT ME
Author & Founder
WELCOME TO RABISH KUMAR (rabishkumar.com) Website
नमस्कार,
प्रिय, मेरा नाम रबिश कुमार है. मै I.sc. (Math) तक की शिक्षा प्राप्त किया हूँ. वर्तमान में मैं अपने आप को एक शिक्षक के रूप में देखता हूँ, पर मैं राजनीति में भी रुची रखता हूँ. मैं भारत के बिहार राज्य का निवासी हूँ पर मुझे संपूर्ण विश्व प्रिय है और मैं संसार में निवास करने वाले समस्त प्राणी से प्रेम करता हूँ.
मैं इस वेबसाइट (rabishkumar.com) का संचालन 2017 से कर रहा हूँ, इस वेबसाइट पर हम शिक्षा से संबंधित और न्यूज़ से संबंधित जानकारी देते हैं. शिक्षा आज के समय में अत्यधिक महत्वपूर्ण है और उसके साथ राजनीति का ज्ञान भी लोगों के जीवन को नई दिशा प्रदान करती है. मैं अपने इस वेबसाइट के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन को सफल बनाना चाहता हूँ. मैं सभी को अच्छी शिक्षा देना चाहता हूँ.
मैं इस वेबसाइट पर शिक्षा, न्यूज़, नौकरीयों, कहानियों से संबंधित लेख या पोस्ट करता हूँ.
Rabish kumar (rabishkumar.com) का मिशन :-
इस वेबसाइट का मिशन है सभी लोगों तक इंटरनेट के माध्यम से सही शिक्षा पहुँचाना. मुख्यतः उनलोगों के लिए ये महत्वपूर्ण वेबसाइट है जो लोग इंटरनेट के माध्यम से हिन्दी में शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और नौकरियों से संबंधित तथा न्यूज़ से संबंधित सूचना पाना चाहते हैं. यदि आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें comment करके पूछ सकते हैं हम आपके हर प्रश्नों का जल्द-से-जल्द उत्तर देने का प्रयाश करेंगे.